बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बररी पंचायत अंतर्गत आनेवाली मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी खराब है। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की अबतक मरम्मती नही की गयी है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही सड़क के अलावे पुल भी ध्वस्त होने के कगार पर है। यूं कहें तो पुल लगभग ध्वस्त हो चुका है, और इस पुल पर कभी दुर्घटना की आशंका से नकारा नही जा सकता है। मगर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता कहें या विभागीय लापरवाही न ही बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़क की मरम्मती और न ही पुल को दुरूस्त करने के दिशा में कोई कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि बीतें बाढ़ में बररी पंचायत अंतर्गत रजघट्टा से फुलवरिया मुख्य सड़क कई जगहों पर टूट गया था। जिसके कारण इस मार्ग से आवागमन करने वाले आधे दर्जन गांवों के लोगों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। फुलवरिया मध्य विद्यालय के निकट कटाव हो जाने के कारण सड़क पर परिचालन बंद हो गया था। बाढ़ के पानी गांव से निकलने के बाद स्थिति सामान्य हुई, मगर सड़क की स्थिति अभी भी काफी खराब है। विभाग द्वारा उक्त सड़क को दुरूस्त करने के दिशा में कोई पहल नही किया गया। इसके अलावे फुलवरिया विद्यालय के निकट ही तीन वर्ष पहले बने पुल ध्वस्त होने के कगार पर है। लाखों की लागत से बने इस पुल का अस्तिपंजन निकलना शुरू हो गया है। दोनो भाग से पुल का पाया लगभग क्षतिग्रस्त हो चुका है, कब यह पुल ध्वस्त होकर गिरेगा, इसका कोई ठीकाना नही है। उक्त पुल पर परिचालन के दौरान दुर्घटना की आशंका लगातार बना रहता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post