बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ पंचायत के मुखिया सुनीता चौधरी ने विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा को जनसमस्याओं की सूची दिया है। मुखिया ने विधायक को बताया है कि 17 अप्रैल की रात्रि आये ओलावृष्टि से पंचायत को काफी क्षति हुई। खासकर चानपुरा में सैकड़ो लोगों के एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया है। मुखिया ने बताया कि इसकी जानकारी देने पर अंचल से राजस्व कर्मचारी गांव पहुँच कर आकलन कर रिपोर्ट सीओ को समर्पित कर दिया। बावजूद, अब तक कोई राहत की राशि नहीं मिली। गौरतलब है कि श्री झा चुनाव जीतने के बाद लोगों को धन्यवाद देने के लिए गांव-गांव का दौरा कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक श्री झा बसैठ पहुँचे थे। जहां ग्रामीण, एनडीए नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित एमएलए का भव्य स्वागत किया।