बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पश्चिमी भूभाग के बाढ़ग्रस्त पंचायत के लिए खरीद किए गये नाव अंचल परिसर में रखा बर्बाद हो रहा है। परिसर में न तो नाव को सही ढंग से रखा गया है, न ही उसकी देखभाल हो रही है। फिलहाल, पांच नाव अंचल परिसर में लावारिश की तरह रखा हुआ है। लोगों ने बताया कि जिस तरह नाव को रख दिया गया है। वैसे में नाव सड़ जाएगा। चूंकि, नाव को खुले जमीन पर रख दिया गया है। जहां आरटीपीएस कार्य से आये लोग उक्त नाव पर बैठकर इधर से उधर घुमाते रहते है। जिससे संभावना है कि नाव समय से पूर्व ही खराब हो जाएगी। बता दे कि पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक ने एच्छिक कोष से दस लाख रुपये देकर क्षेत्र के लिए दस नाव की व्यवस्था कराई। नाव उपलब्ध होने के समय बाढ़ खत्म हो जाने के कारण अंचलाधिकारी के द्वारा सभी नाव को परिसर में रख दिया गया। जहां से कुछ पंचायत के लोग नाव को ले गए। वहीं पांच आवंटित नाव महीनों से खुले में पड़ा हुआ है। लोगों ने बताया कि जहां नाव रखा गया है। वहां पानी जमा रहता है। वहीं खुले आसमान के नीचे पाला व धूप लगेगा। जिससे लकडी बर्बाद हो जाने का संभावना अधिक हो जाता है।