बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सोहरौल गांव के बीणा देवी ने अपने शराबी पति से आजिज होकर पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करा दी है। पुलिस ने महिला के सूचना पर सोहरौल पहुंच कर शराबी को मेडिकल जांच करा कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। महिला ने इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पति अक्सर शराब का सेवन कर घर में मारपीट व गाली-गलौंज करते है। वहीं मनपौर के जगतो देवी ने अपने ही देवर व देवरानी के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराई है। वादिनी ने बताया कि उसके देवर विरन मुखिया व देवरानी मीना देवी उनके साथ अक्सर गाली-गलौंज करते रहे है। गत 22 दिसंबर को दोनों आरोपी हाथ में फरसा व तलवार लेकर आये और मारपीट करने लगे। जिससे जख्मी हो गई। उनकी पुत्री बचाने के लिए आयी तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। ग्रामीण के जुटने पर वो लोग पीएचसी पहुंच अपना इलाज कराए। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।