नगर पंचायत बेनीपट्टी में पांच पंचायत के 10 गांवों को शामिल किया गया है. जिनमें बेनीपट्टी एवं बेहटा पंचायत पूर्ण, जबकि कटैया, बनकट्टा और बेतौना पंचायत को आंशिक रूप से शामिल किया गया है.
जिन दस गांवों को नगर पंचायत में शामिल किया है उनमें बेनीपट्टी, बेहटा, जगत, एराजी जगत, बनकट्टा, उड़ेन, उच्चैठ, एराजी उच्चैठ व कछड़ा गांव शामिल है.
बेनीपट्टी नगर पंचायत