बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोक आस्था के महान पर्व की तैयारी हो रही है। प्रखंड के बसैठ में सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर बुद्धवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा बसैठ के लोहा पुल स्थित नदी के किनारे से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण कर स्टेट हाईवे-52 के किनारे-किनारे पाली स्थित नदी से जल लेकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन किया। कलश यात्रा का उद्घाटन मुखिया सुनीता चौधरी ने कर स्वयं भी कलश यात्रा में शामिल हुई। श्रीमती चौधरी ने कहा कि छठ पर्व से महान कोई पर्व नहीं है। इस पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि वर्तियों के लिए घाट पर विशेष इंतजाम किए गये है। इसके लिए गांव-समाज के साथ सनातन धर्म सेवा समिति के सदस्य बधाई के पात्र है। गौरतलब है कि बसैठ के लोहा पुल के समीप वर्षों से सनातन धर्म सेवा समिति के लोग भव्य रुप से पंडाल व नदी में सुरक्षा के इंतजाम कर छठ पूजा करते आ रहे है। कलश यात्रा के दौरान सदस्य सड़कों की साफ-सफाई भी करते आ रहे थे। मौके पर सनातन धर्म सेवा समिति के सदस्य निलांबर गुप्ता, संतोष कुमार चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, लाल चौधरी, राजा चौधरी आदि मौजूद थे।