बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में छठ के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ, सीओ और एसएचओ मौजूद थे। बैठक में छठ घाटों पर नजर रखने, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, घाटों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करने और प्रसाद वितरण पर रोक को सुनिश्चित कराने सहित कई विंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि किसी भी छठ घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुहिक प्रसाद वितरण तथा पटाखें जलाने पर प्रतिबंध रहेगा, यह पदाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के छठ घाटों का एक बार निरीक्षण कर वहां सभी व्यवस्थाएं की गयी है की नही इसका अवलोकन कर लें। ताकि वहां आने वाले व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी एसएचओ अपने अपने क्षेत्र में उपद्रवी तत्वों पर नजर रखेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की बुधवार से शुरूआत हो गयी। इस महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। इसके लिए संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि और कर्मियों से समन्वय स्थापित कर कार्य को संपादित करें। छठ घाट पर पानी में बच्चें प्रवेश नही करें, व्रती अधिक पानी में नही जा पाये, कोरोना से संबंधित प्रॉटोकॉल का पालन हो और छठ घाटों पर कोई पटाखा नहीं जलाये, इसका भी ध्यान सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष रखें। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, बिस्फी के अहमर अब्दाली, हरलाखी के अरविंद कुमार सिंह, मधवापुर के सीओ राम कुमार पासवान, अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, मधवापुर के गया सिंह, हरलाखी के प्रेमलाल पासवान, बिस्फी के संजय कुमार, साहरघाट के सुरेंद्र कुमार, खिरहर के अंजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments