बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्टेट हाईवे-52 को अतिक्रमण किया जा रहा है। बावजूद, अधिकारी अतिक्रमण पर चुप्पी साधे हुए है। जिसके कारण राहगीर व वाहन चालकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। खास तौर पर करीब एक माह से जारी अतिक्रमण के खेल के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पर्व-त्योहार को लेकर जहां सड़कों पर लोगों की भीड़ हो रही है, वहीं सड़क पर अतिक्रमण के कारण लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दे कि लोहिया चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक अतिक्रमण का सूरत बना हुआ है। बेनीपट्टी थाना के समीप तो अतिक्रमण की सबसे खराब सूरत बन गई है। जहां प्रशासन की कोई नजर नहीं है। प्रशासन के निष्क्रियता से अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि यात्री शेड तक को कब्जा कर लिया गया है। उसके सामने फल दुकान सुबह से लेकर शाम तक सज रही है। वहीं बेहटा हाट के समीप तो अतिक्रमण का आलम ये है कि सड़क जाम से बचने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ता है। लेकिन, कोई अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार झा, बसंत ठाकुर, गोपाल झा, शंकर नाथ पाठक, शोभित साह आदि ने बताया कि जब तक अतिक्रमण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बाजार से जाम की समस्या खत्म नहीं हो सकती है। इसके लिए प्रशासन को पहल करना चाहिए।