बेनीपट्टी(मधुबनी) बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चानपुरा के ललिता देवी ने गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर लाखों रुपये के जेवरात ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादिनी ने बताया कि छठ के संध्या काल में छठ घाट पर पटाखा जलाने का विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर गांव के रंजीत सदा, राजकुमार सदा, रवि सदा, सुबोध सदा, घुरण सदा समेत दस-पंद्रह अज्ञात लोग घर में घुसकर पतोहू, बेटी व बेटा के साथ मारपीट की। वादिनी ने बताया कि अगले माह उनकी पुत्री की शादी तय है। जिसको लेकर करीब डेढ़ लाख का जेवरात बनाया हुआ था। आरोपियों ने घर में लूटपाट कर सारा जेवरात लेकर भाग गए। वहीं हजारों रुपये का सामान को नष्ट कर दिए। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।