बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवनगर गांव के बैजू मुखिया व अशोक मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर, बेनीपट्टी पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे लोहिया चौक निवासी भोला महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में वादी सह एएसआई संजीत कुमार ने बताया है कि आरोपी शराब के नशे में लोहिया चौक पर हंगामा कर रहा था। उधर, एसएचओ ने बताया कि आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सड़क पर कार्रवाई करते हुए एक बाईक के साथ 45 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार सिंह बल के साथ बाजार गश्ती कर रहे थे। इस दौरान लोहिया चौक से इंदिरा चौक की तरफ एक युवक के द्वारा शराब ले जाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। पुलिस को देख बाईक चालक बाईक को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बाईक के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।