बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में चोरी करते हुए एक चोर धराया है। चोर की पहचान पतौना ओपी के सिबौल गांव के मो. मेराज के रुप में की गई है। वहीं एक चोर मौके से फरार हो गया। जो रथौस के मो. सरफराज के रुप में शिनाख्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों चोर बीती 21 नवंबर की देर रात बलिया के गया दास के घर चोरी के लिए घुसा हुआ था। रात्रि करीब बारह बजे घर में खटर-पटर की आवाज पर गृहस्वामी की जाग गए ओर टार्च से छानबीन करना शुरु कर दिया।
वादी ने बताया कि कोने में दो युवक बैठे हुए थे। हल्ला पर एक युवक फरार हो गया। वहीं एक युवक को पकड़ लिया गया। उसके पॉकेट से तीन मोबाईल बरामद हुआ। जो गांव के ही जिबछी देवी के घर से चोरी किया गया था। उधर, वादी ने इसकी सूचना पुलिस को देकर चोर को पुलिस को सौंप दिया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash