बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ पुलिस कैंप के जवानों ने साहरघाट-बसैठ पथ पर नेपाली देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बसैठ पुलिस पिकेट के राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी। साहरघाट की ओर से एक बाईक पर दो युवक बसैठ की ओर आ रहे थे। जिसे पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही युवक फरार होने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ कर जांच की। बाईक पर लदे दो बैग की तलाशी ली तो बैग से करीब एक सौ पचपन बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब के साथ हरलाखी के गंगौर के हाजीनगर गांव के मो. सहद व आमिद खान को हिरासत में लिया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारियों के पास से बाईक को भी जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।