बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी गांवों में तालाबों, नदियों के किनारे साफ सफाई कर घाट बनाये जाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। छठ घाटों पर ठंढ़ और ओस से बचाव के लिये पंडाल के निर्माण कराये जा रहे है। इधर, लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी का प्रशासनिक पदाधिकारी भी जायजा ले रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने दल बल के साथ बेनीपट्टी के संसारी तालाब छठ घाट का निरीक्षण किया। एसडीएम ने घाट की लंबाई, तालाब की गहराई, बन रहे पंडाल, किये जा रहे बेरेकेटिंग, साफ सफाई, लाईट की व्यवस्था के संबंध में समिति के उपस्थित सदस्यों से जानकारी हासिल की। साथ ही उक्त घाट पर कितनी संख्या में व्रतियों द्वारा अर्घ्य अर्पित किया जाता है और कितनी दूरी से व्रती यहां पहुंचते है, इस संबंध में भी पूछा गया। एसडीएम श्री मंडल ने छठ पूजा समिति और उपस्थित पदाधिकारियों को व्रतियों की सुविधा के लिये गंभीरता पूर्वक घाट की सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव, घाट पर लाईट की व्यवस्था, आने व जाने के लिये दुरूस्त और कारगर रास्ते की व्यवस्था करने सहित कई निर्देश दिये। साथ ही कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार लोक आस्था के महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का भी आदेश दिया। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments