बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बर्री पंचायत के रजिया गांव में एक लड़की की मौत डूबने से हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ध्रुव नारायण राय की पुत्री उमा कुमारी (18) देर शाम बघार की ओर शौच के लिए गई थी। जहां डूब गई। ग्रामीणों की माने तो शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व हुए बारिश से बर्री के चौर में बाढ़ का पानी अभी भी जमा हुआ है। उधर, मुखिया आलम अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल एक हजार रुपये देकर इसकी सूचना सीओ व एसएचओ को दी है। मुखिया ने बताया कि सुबह मृतका के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।