बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर पेट्रोल पंप के समीप बाईक सवार दुर्घटना में जख्मी हो गया है। मामला, शुक्रवार की शाम का है। बताया जा रहा है कि पुपरी के नानपुर थाना के नया टोल गांव के विक्रम कुमार यादव व राकेश यादव एक बाईक पर बसैठ चौक स्थित बालू का दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। पंप के समीप एक व्यक्ति अचानक सडक पर दौड़ गया। जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी तेजी से पलट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के फिसलने से चालक अधिक चोटिल हो गया। जबकि, पीछे बैठा राकेश यादव मामूली रुप से जख्मी हुआ। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी का एंबूलैंस मौके पर पहुंच कर जख्मी को पीएचसी लाया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन झा ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।