बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक पर संचालित ज्योत्सना आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उक्त नर्सिंग होम में बिना किसी डाक्टरी ज्ञान के कथित महिला चिकित्सक ऑपरेशन कर रही है। बता दे कि सोहरौल के मिश्री राम ने उक्त नर्सिंग होम के गलत ढंग से संचालन पर सवाल उठाते हुए विभिन्न अधिकारियों को जांच के लिए आवेदन दिया था। उक्त आवेदन में बताया गया था कि विभा कुमारी के द्वारा महिलाओं का इलाज किया जाता है। जिस पर नर्सिंग होम के चिकित्सक ने इंकार कर दिया था। अब ऐसे में वीडिया के वायरल होने पर नर्सिंग होम के चिकित्सक के बयान पर सवाल उठ रहे है। आरटीआई एक्टिविस्ट विश्वनाथ सहनी ने बताया कि उक्त नर्सिंग होम की काफी शिकायतें है। गौरतलब है कि उक्त शिकायत पर बुद्धवार की शाम पीएचसी के चिकित्सक डॉ पीएन झा व अरविंद कुंमार ने जांच की थी। उधर, सूत्रों की माने तो वीडियो के सामने आने से परेशानी बढ़ सकती है।
आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here