
बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर बैठक दो पालियों में की गई। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने एसएचओ को कहा कि हर पंचायत स्तर पर ऐसे तत्वों की पहचान करें, जो चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण में परेशानी का कारण बने। ऐसे लोगों को विशेष रुप से प्रतिवेदन में शामिल करें। वहीं उन्होंने बूथ का लगातार निरीक्षण करने के साथ सघन वाहन जांच किए जाने, शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम चालू करने के साथ क्षेत्र से लगातार सूचना संग्रह करने का निर्देश दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि हर थाना एक-दूसरे के साथ समनव्य स्थापित कर वाहन जांच करें। ताकि, गलत लोग धरा सके। वहीं बिना मास्क के परिचालन पर भी सख्ती बरतें। ऐसे लोगों के खिलाफ भी जुर्माना करें। वहीं बैठक में पुलिस निरीक्षक ने लंबित वारंट का तामिला कराने, कुर्की-जब्ती का तामिला के साथ क्षेत्र में संचालित तमाम बैंक व गैस एजेंसी की निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में पूर्व के माह में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा कर कांड के निष्पादन पर बल दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक उनके सर्किंल के थानों से कुल 744 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-107 की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। बैठक में मधवापुर एसएचओ गया सिंह, हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान, बिस्फी एसएचओ संजय कुमार, औंसी ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार आदि एसएचओ मौजूद थे।
आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here