बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के अकौर गांव के राजेश कुमार ने गांव के तीन लोगों पर फर्जी ढंग से जमीन निबंधन कराने के आरोप में केस दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि उनके पिता ने 13 जून 2015 को गांव के ही शीतलचन्द्र ठाकुर से आठ डिसमिल जमीन घरारी के लिए खरीद किया। जिस जमीन को शारदानंद ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर अक्सर बेचने की बात करता था। लेकिन, वो लोग जमीन नहीं बेचना चाहते थे। गत 06 जुलाई को आरोपियों ने एक राय कर फर्जी कागजात तैयार कर उक्त जमीन का निबंधन करा लिया। निबंधन कराने के बाद उनके जमीन की हुई घेराबंदी को तोड़ दिया। वादी ने शारदानंद ठाकुर के साथ विमलचन्द्र ठाकुर व मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ भी केस दर्ज कराई है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वादी ने साक्ष्य के रुप में जमीन की कागजात पेश की है। एफआईआर दर्ज हो गई है। जांच की जा रही है।
आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here