बेनीपट्टी
(मधुबनी) प्रखंड के मुरेठ पंचायत के गांव में ग्रामीणों ने आसन्न विधानसभा में अपने
मताधिकार का प्रयोग नही करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों, नेताओं,
उम्मीदवारों से आग्रह किया है की वो किसी पार्टी के झंडा, बैनर आदि लेकर गांव में प्रवेश
न करें। ग्रामीणों ने गांव के सभी प्रवेश मार्ग, चौराहे व गांव के भीतर कई जगह बैनर
लगाया गया है, जिस पर मोटे-मोटे अक्षरों में आग्रह करते हुए लिखा है अब हम अपने कीमती
मत को व्यर्थ नही करना चाहते हैं। जब तक हमारे गांव में मुख्य सड़क का निर्माण नही हो
जाता है, हम ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग नही करेंगे। ग्रामीणों का कहना है की
आजादी से अब तक इस गांव के विकास में हर स्तर पर उपेक्षा बरती गई है। सड़क जैसी जरूरी
सुविधा से इस गांव को वंचित ही रखा गया है। कोई भी चुनाव हो हम लोग पुरे उत्साह और
उमंग के अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता देते आये है। हर चुनाव
में मुख्य सड़क मुदा बनता है लेकिन चुनाव के बाद मंत्री, विधायक, सांसद किसी को भी अपना
चुनावी वादा याद नही रहता है। जब किसी को हमारी समस्या से कोई मतलब ही नही तो फिर हम
क्यों अपना किमती वोट किसी को दें। इस लिए जब तक रोड नही बनता है हम नरही की जनता वोट
नही डालेगें।