बेनीपट्टी(मधुबनी)।
मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय से शिक्षा पूर्ण कर पास आउट कर चुके छात्रों
को अब तक साईकिल राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने नाराजगी प्रकट की है। छात्रों का कहना
है कि वर्ष-2018-19 में वो लोग स्कूल से कॉलेज में चले गए। लेकिन, उक्त वर्ष साईकिल
मद् में प्राप्त होने वाली राशि उनलोगों को नहीं मिली है। छात्र शिवशंकर कुमार, आदित्य
रंजन, सूरज पासवान, श्याम कुंमार, विपिन कुमार, विनोद कुमार, गुलाब कुमार कामत, हंसलाल
साह, कुमार अविनाश आदि छात्रों ने बताया कि उक्त साईकिल मद् की राशि के लिए कई महीनों
से स्कूल का चक्कर काट रहे है। लॉकडाउन के बाद स्थिति बेहतर हुई तो भी स्कूल आ रहे
है। लेकिन, स्कूल प्रबंधन कुछ भी मदद नहीं कर रहे है। वहीं छात्रों ने उक्त राशि की
गड़बड़ी की आशंका भी जतायी है। गुरुवार को छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के पास पहुंच कर
फिर योजना की राशि के संबंध में पूछताछ की। जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो छात्रों ने
संयुक्त रुप से एसडीएम को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।