बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अम्बेडकर चौक पर संचालित ज्योत्सना आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम की जांच बुधवार की शाम जांच टीम ने किया। हालांकि, जांच टीम में शामिल हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन उपस्थित नहीं थे। जिनके गैर मौजूदगी में चिकित्सक डॉ प्रताप नारायण झा व अरविंद कुमार ने किया। जांच टीम ने नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ राम उद्गार राम से क्लीनिक से संबंधित कागजात के साथ ओटी रजिस्टर की मांग की। जिस पर चिकित्सक ने ओटी रजिस्टर नहीं होने का हवाला दिया। वही लैब टेक्नीशियन, दवा दुकान की अनुज्ञप्ति मुहैया कराए। आवेदक के द्वारा कथित महिला चिकित्सक विभा कुमारी के द्वारा भी इलाज करने की शिकायत की गई थी। जिस पर डॉक्टर ने शिकायत को गलत करार दिए। जिस पर आवेदक मिश्री राम के द्वारा जांच टीम को उक्त कथित महिला चिकित्सक के द्वारा ऑपरेशन करते हुए कुछ फोटोग्राफ्स मुहैया कराए गए। आवेदक ने जांच टीम को बताया कि जल्द ही ओर साक्ष्य दिए जाएंगे। बता दे कि उक्त नर्सिंग होम के खिलाफ सौहरौल के मिश्री राम ने एसडीएम को आवेदन देकर नर्सिंग होम के द्वारा गलत करने की शिकायत की गई थी। उक्त आवेदन के आलोक में एसडीएम ने चिकित्सा पदाधिकारी को सभी बिंदुओं पर जांच किये जाने का निर्देश दिया था। चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। जांच टीम में शामिल डॉ प्रताप नारायण झा ने बताया कि जांच के संबंध में जानकारी नहीं दी जा सकती है। पूरी रिपोर्ट चिकित्सा पदाधिकारी को दी जाएगी। उधर, उक्त नर्सिंग होम के कथित महिला चिकित्सक के द्वारा ऑपरेशन किये जाने का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उक्त कथित चिकित्सक के द्वारा महिला का सिजेरियन किया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post