बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरु है। नामांकन के दूसरे दिन बेनीपट्टी विधानसभा से जहां एक भी नामांकन नहीं हुआ। वहीं दूसरे ओर हरलाखी से एक नामांकन दाखिल किया गया। हरलाखी के प्रत्याशी मंदाकिनी चौधरी ने आरओ सह डीसीएलआर शिव कुमार पंडित के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया।
गौरतलब है कि बेनीपट्टी अनुमंडल में एसडीएम कक्ष में बेनीपट्टी विधानसभा व डीसीएलआर कक्ष में हरलाखी विधानसभा का नामांकन हो रहा है। नामांकन को लेकर पूरे अनुमंडल परिसर में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है। परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस कर जगह-जगह पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। उधर, नामांकन के बाद प्रत्याशी मंदाकिनी चौधरी ने बताया कि हरलाखी में विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव में उतरी है। जनता का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Follow @BjBikash