बेनीपट्टी(मधुबनी)। 26 नवंबर से बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में 36वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा उर्फ भोलन ने दी है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर से 28 नवंबर तक मिथिला विभूति पर्व का आयोजन होगा। जिसमें 26 नवंबर को मंगलाचरण, उद्घाटन, स्वागत गान, माल्यार्पण, स्मारिका विमोचन, कवि गोष्ठी, विद्यापति गीत, मैथिली नाटक मंचन के संग सम्मान, वहीं 27 नवंबर को मंगलाचरण, उद्घाटन, स्वागतगान, विद्यापति, सल्हेश, लोरिक, दीनाभद्री, दुलारादयाल, कारिख महराज सहित अन्य विभूति की चर्चा। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन भी भव्य रंगारंग कार्यक्रम की योजना है। श्री भोलन ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत् सभी को दी जा रही है।