बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई। बैठक में किरासन तेल वितरण में अनियमितता, बाढ़ पीड़ितों को जीआर की राशि नहीं मिलने, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य योजनाओं में हो रही गड़बड़ी पर सवाल किया गया। मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष कृपानंद झा ने बसैठ को प्रखंड बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे मौजूद सदस्यों के द्वारा पारित कर सरकार के पास भेजे जाने पर सहमति बनी। वहीं सदन में मौजूद मनपौर पंसस अनिल कुमार झा ने पंचायत समिति की किसी भी बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति नही होने का मुद्दा उठाते हुए कहा पिछले दो साल में आहूत हुई किसी भी बैठक में बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी न तो मौजूद रहते हैं और न ही किसी तरह की समस्या होने पर फोन किए जाने पर उठाते है। परौल पंचायत के पंसस अशोक कुमार राम ने कहा कि अगलगी की घटना में कई मवेशी की मौत हो गयी। घटना के दो साल हो गये लेकिन अब तक मुआवजा नही मिला। सदस्यों ने कोरोना महामारी की राहत राशि अब तक हजारों लोगों के खाते में नही आने का मुद्दा उठाया तो कुछेक ने बाढ़ आपदा के महीनों गुजर जाने के बाद भी जीआर की राशि अब तक नही मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया। सदस्यों ने सात निश्चय योजना में व्याप्त धांधली का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि कई जगहों पर गड़बड़ी होने की स्थिति में प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद जांच और कार्रवाई के बजाय गुपचुप तरीके से उसका भुगतान कर दिया जाता है। बैठक में सदस्यों ने राशन कार्ड में हुए उगाही पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना में भी कुछ लोगों के द्वारा बिचौलियागिरी की गई। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, खाद कालाबाजारी, बीज वितरण में धांधली, स्वास्थ्य और पेंशन योजना के लंबित राशियों के भुगतान सहित अन्य मुद्दे भी उठाये गये। बीडीओ मनोज कुमार ने सदन में उठाये गये सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किये जाने का सदस्यों को आश्वासन दिया। अंत में अध्यक्षा सह प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक समापन की घोषणा की गयी। मौके पर सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, बीपीआरओ गौतम आनंद, बीइओ अरविंद कुमार, बीएओ विजय गुप्ता, बीसीओ संजीत कुमार, एमओ इंद्रजीत कुमार, लाल नारायण सिंह, अजय कुमार झा, मो. आलम, पंसस आनंद कुमार झा, संतोष कुमार चौधरी, अनिल झा, आशीष कुमार झा, अशोक कुमार राम, संजय कुमार झा, पूजा कुमारी, रेणु कुमारी व प्रखंड लिपिक कैलाश झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post