बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस निरीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दो पालियों में बैठक की गई। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा, नन एसआर कांडों के निष्पादन की जानकारी, लंबित वारंट व कुर्कीं-जब्ती के साथ गश्ती की समीक्षा की। सर्किंल इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को स्पष्ट रुप से गश्ती में कोई कोताही नहीं बरतने की नसीहत देते हुए कहा कि गश्ती में लापरवाही हुई, तो कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कर दिया जाएगा। वहीं इंस्पेक्टर ने गत माह प्रतिवेदित नन एसआर कांडों की समीक्षा कर एसएचओ को सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ रोजाना कांड की प्रगति की जानकारी लेने का निर्देश दिया। वहीं मधवापुर व हरलाखी थाना के एसएचओ को सीमा पार से शराब की तस्करी किसी भी सूरत में नहीं होने देने का सख्त निर्देश दिया, कहा कि एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। बैठक में अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार, औंसी के कुणाल कुमार, मधवापुर के एसएचओ अनिल कुमार, हरलाखी के एसएचओ अशोक कुमार, साहरघाट के एसएचओ सुरेन्द्र पासवान आदि एसएचओ मौजूद थे।