बीते दिनों मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमल गांव में 13 वर्ष की लड़की सोनी कुमारी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे मार दिया गया. जिसके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस प्रशासन पर सही से काम नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर तले बेनीपट्टी मुख्यालय में भी युवाओं द्वारा घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. 

उपरांत जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस प्रशासन वाजिब कार्रवाई करने में नाकाम है. मुजरिम को गिरफ्तार नहीं किया गया है ऐसे में कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा उठ जाएगा. हम प्रशासन व सरकार से मांग कते हैं कि जल्द से जल्द मामले में क़ानूनी कार्रवाई हो और स्पीडी ट्रायल के तहत कोर्ट में केस चलाया जाय, दोषियों को फांसी की सजा दी जाय, ताकि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदों के लिए यह नजीर बन सके. 

इस दौरान छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन, नीरज झा, आप बेनीपट्टी प्रभारी ललित राज यादव, गोपाल यादव, महिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष पवन यादव, मिथिलेश कुमार, छात्र राजद के दीपक कुमार यादव सुभाष कुमार यादव, रामसागर यादव,  रंजन यादव विकाश राय, श्यामलाल कुमार, राजा कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार रालोसपा के नेता सहित कई लोग मौजूद थे. 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post