बेनीपट्टी(मधुबनी)। सरकार और विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड के बसैठ और बररी पंचायत में जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने जून माह के खाद्यान का वितरण शुरू कर दिया है। डीलर द्वारा वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है। बसैठ पंचायत के विक्रेता पीतांबर झा और सोनी देवी तथा बररी के रजघट्टा में ऋषि कुमार के यहां लाभुकों को विभागीय मापदंड के अनुसार मासिक खाद्यान के अलावे प्रति यूनिट पांच किलो चावल दिया जा रहा है। जिसका स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय पदाधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि मुफ्त अनाज मिलने से इस कोरोना काल में काफी सहुलियत हो रही है। अनाज के लिए भटकना नही पड़ रहा है।