बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बरहा गांव में ट्राइडेंट सेवा के तत्वावधान में एलएसी पर भारतीय सेना पर किये गये कायराना हमले के खिलाफ चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में शामिल लोगों ने हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में जयकारे और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मुर्दाबाद सहित कई प्रकार के नारे लगा विरोध प्रदर्शन किया । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संगठन के सलाहकार कृष्णेश्वर ठाकुर ने कहा कि भारतीयों के लिये राष्ट्र धर्म से बड़ा कुछ नही। अपने देश के लिये हर भारतीय जीता है और प्राण न्योछावर करना भी जानता है। देश के स्वाभिमान के लिये जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम जीतेंगे और चीन को औकात बताएंगे। चीन की यह हरकत कायराना है, जिससे प्रत्येक भारतीय का खून खौल रहा है। उसकी हर बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि ट्राइडेंट सेवा चाइनीज सामान के बहिष्कार का कार्यक्रम लगातार चरणबद्ध तरीके से चलायेगी। मौके पर प्रभात रंजन चौधरी, रवींद्र चौधरी, गोविंद चौधरी, केशव झा, लक्ष्मी चौपाल, फेकन मंडल, जीवछ मंडल, श्री चौपाल, संजय चौपाल, त्रिपली चौपाल, बबन मिश्रा व हीरा चौपाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।