बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के विधायक भावना झा ने प्रखंड के चार अलग अलग गांवों में तीन करोड़ साढ़े 66 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विधायक सहित अन्य लोगों को सम्मानित भी किया। बगवासा में जीटीएसएनवाई योजना के तहत आरईओ पथ मुस्लिम टोल स्थित रहमति खातून के घर से भगवतीपुर आरईओ पथ के रजिन्दर साह के घर तक 78 लाख 79 हजार 321 रूपए से लागत निर्मित पीसीसी व लरुगामा गांव में आरईओ पथ के मुस्लिम टोल स्थित मनिबूल नदाफ के घर से लरुगामा पुरवारी टोल जयशंकर मिश्र के घर तक 82 लाख 63 हजार 814 रूपए के सड़क का उद्घाटन किया तो वहीं सोनहौली गांव में बुधन अंसारी के घर से शिवनगर ब्राम्हण टोल बुधन झा के घर तक 85 लाख रूपए तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत सोईली घाट से गुलड़िया टोल तक 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विधानसभा के हर एक गांव में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। किसी गांव को भी सड़क से वंचित नही रहने दिया जाएगा। हमने चुनाव के समय जनता से जो वायदा किया, उसे निभा रही हूं। मेरा लक्ष्य है कि बेनीपट्टी विधानसभा के हर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। जिसके लिये व्यापक पैमाने पर सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर जिला पार्षद खुशबू कुमारी, सरपंच नबो नारायण झा, छोटे मिश्र , रौशन मिश्र, विजय चौधरी, दीपक झा मंटू, सुकेश झा, हरिनारायण मिश्र बिपूल, एजाज अहमद, कैलाश कर्ण, ललन मिश्र, मो. जमिरूल, राघव मिश्र, हीरा मिश्र, मो. आमिल, मोगनी हसन, बूधन, शौकत, बदरे आलम, रीजवान, सीयाउल हक, कमालुउद्यीन, जमालुद्यीन, फिरोज और मिहीर झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post