बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 1 मार्च के नेपाल सहित अन्य विदेशों से आये लोगों के सर्वे का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बनायी गयी टीम अलग अलग गांवों में घर घर पहुंचकर सर्वे कर रही है। सर्वे कार्य का पीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक स्वयं भी मोनेटरिंग कर रहे है। प्रभारी डा. शंभूनाथ झा और स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि सिविल सर्जन और संचारी रोग पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 16 अप्रैल से ही सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे कार्य को लेकर 12 सुपरवाईजर, 36 हाउस टू हाउस कर्मी, 15 आशा फेसिलेटर, 72 हाउस टू हाउस के दलकर्मी सहित आशा, आंगनबाड़ी सेविका और वोलेंटियर को लगाया गया है। नेपाल सहित अन्य विदेशों से आय लोगों को चिन्हित जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के संबंध में आशा रिपोर्ट करतीं है तो मेडिकल टीम वहां उस गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी। साथ ही सारी और आईएलआई से संबंधी है तो उस व्यक्ति का सेंपल लेकर जांच के लिये भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग जिन गांवों में सर्वे का कार्य करेगी उनमें क्रमशः मकिया, विशनपुर, बररी, बसैठ-चानपुरा, नजरा, सोनहौली, सोईलीघाट, पाली, गांगुली, कछरा, बनकट्टा, उच्चैठ, ठीकापट्टी, धनौजा, विरदीपुर, करहारा, सोहरौल, बेनीपट्टी, बेहटा, कटैया, केशुली, दुर्गौली, ब्रहमपुरा, देपुरा, सरिसब, धकजरी-चननपुरा, चंपा, परजुआर, झोंझी, करही, नगवास, नवकरही, मुरैठ और नरही गांव शामिल है। कई गांवों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और कई गांवों में चल रहा है।