बेनीपट्टी(मधुबनी)। मंगलवार को तेज हवा के झोंके के साथ रूक रूक कर हुई वर्षा से दरभंगा-कमतौल-बसैठ-मधवापुर पथ व मधुबनी-सीतामढ़ी स्टेट हाईवे 52 के बसैठ और मुख्यालय के विद्यापति चौक सहित कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिसके कारण जहां स्थानीय लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसैठ में पथ निर्माण में कथित तौर पर बरती गयी अनियमितता के कारण निर्माण के कुछ दिन बाद से ही बसैठ  स्थित मुख्य पथ पर कई जगहों पर गड्ढा हो गया, जहां भारी वाहनों के परिचालन एवं बारिश का पानी के जमाव के कारण उक्त जगह पर अब गड्ढा धीरे-धीरे छोटी तालाब का आकार ले चूका है। बावजूद सड़क निर्माण कंपनी और उसके अभियंता द्वारा उक्त जगह पर मरम्मति का कार्य नहीं कराया जा रहा है। सड़क पर बड़े बड़े गढ़े रहने के कारण हल्की बारिश होते ही चौक झील में तब्दील हो जाता है। बता दें कि सामान्य दिनों में डीकेबीएम पथ रोजाना हजारों वाहनों का तो दूसरी ओर मधुबनी- पुपरी सीतामढ़ी एसएच-52 पथ के मध्य बसैठ चैक से पुपरी सीतामढ़ी के लिये कई वाहनों का परिचालन होता रहा है। सामान्य दिनों में उक्त चौक हमेशा यात्रियों से गुलजार रहता है। वहीं कई लोगों ने बताया कि आवागमन के दृष्टिकोण से यह चौक महत्वपूर्ण है, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान के सतह को उपर कर लेने के कारण जल की निकासी नहीं हो पाती है। दूसरी ओर यही स्थिति बेनीपट्टी मुख्यालय की सड़क, उच्चैठ हाथी गेट के समीप, अंबेडकर चौक से बाई पास होकर प्रखंड कार्यालय जानेवाली सड़क, बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय से बौरहर जानेवाली सड़क व मुख्यालय के विद्यापति चौक से बाई पास को जोड़नेवाली ग्रामीण पीसीसी सड़क की है। सड़कों में दर्जनों जगहों पर गढ़े रहने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post