बेनीपट्टी(मधुबनी)। नौ सूत्री मांग को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर विभागीय अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने बीईओ पर वेतन के भुगतान नहीं कराने को लेकर अधिक नाराजगी प्रकट की। तालाबंदी कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश कुमार झा ने किया। वक्ताओ ने कहा कि शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। एडभाईस पर बीईओ हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। वहीं एरियर का भुगतान, 114 शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन भुगतान कराने, 05 सितंबर के आन्दोलन से बाहर रहे शिक्षकों का भी वेतन काटने पर शिक्षको ने गहरी नाराजगी प्रकट की। वहीं नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक के भांति वेतन देने, बकाया वेतन भुगतान की जोरदार मांग की। शिक्षको ने कहा कि कुछ शिक्षकों का दो-दो  बार सेवाकर काट लिया गया है, जो अन्याय है। बीईओ कार्यालय बंद रहने पर भी शिक्षकों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि बीईओ का कार्यालय आये दिन दोपहर के बारह बजे से मात्र दो बजे तक ही खुलता है। कभी-कभी पूरे दिन बंदी रहती है। जिससे शिक्षकों को परेशानी होती है। शिक्षकों ने मांग पर यथोचित कार्रवाई जल्द नहीं किए जाने पर जोरदार आन्दोलन की बात कही। मौके पर रविन्द्र कुमार झा, कामोद कुमार मिश्र, धीरज कुमार, प्रदीप झा, शंकर कुमार झा, राजेन्द्र राम, मनोज कुमार, देवचन्द्र साफी आदि शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post