बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के नॉलेज डेपलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी जरैल के तत्वावधान में देपुरा में संचालित बचपन शिक्षण उद्यान के सातवें वार्षिकोत्सव पर स्कूली छात्रों ने जमकर अपने कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत से लेकर मैथिली गीतों पर भाव नृत्य पेश कर शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राईवेट स्कूल संघ के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, निदेशक दिलीप कुमार झा, प्राचार्य श्रीचन्द्र मिश्र व रागिनी झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के स्तर में लगातार बदलाव हो रहे है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी अब शैक्षणिक माहौल में परिपूर्ण स्कूल खुल रहे है। जिससे गांव परिवेश में रहने वाले छात्र भी पढाई में टॉप कर रहे है। वहीं निदेशक ने कहा कि गांव स्तर पर शिक्षा को लेकर बहुत तरह की सोच है। मुख्यालय में भेज कर बच्चों को पढ़ाने में अभिभावकों को परेशानी हो रही थी। जिसको देख संस्थान के द्वारा ग्रामीण इलाकों में भी स्कूल खोले गये है। ताकि, हर तरह की शिक्षा गांव में रहने वाले छात्रों को भी मिल सके। उन्होंने कहा कि गांव के छात्रों को भी संस्कार देना संस्था का मूलमंत्र है। इस दौरान स्कूली छात्र पायल, शालिनी, साक्षी, चांदनी, दिव्या, प्रियांशु, रितिक, नंदनी ने परफार्म किया।