बेनीपट्टी/मधुबनी संवाददाता खजौली के सुक्की गांव के फौजी अरुण कुमार सिंह के साथ पाली में छिनतई की गई है। अपराधियों ने फौजी के सिर पर लाठी से मारकर उसके जेब से दो हजार नकद, पेन कार्ड, चालक अनुज्ञप्ति, फौज का पहचान पत्र, एटीएम सहित अन्य सामान छिनकर फरार हो गए। फौजी से इसकी सूचना बुद्धवार को इलाज करा बेनीपट्टी थाना को दी है। पीड़ित फौजी ने बताया कि वे दरभंगा से मधुबनी जा रहे थे। बसैठ से निकलने के बाद पाली पहुंचते ही दो बाईक पर सवार चार युवक उनके बाईक को रोक कर मारपीट कर सिर पर लाठी से मार दिया। घटना करीब साढ़े सात बजे की बतायी जा रही है। फौजी से बताया कि वो मधुबनी जाते समय रास्ता भूल गये थे। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दिये जाने की जानकारी दी है।