बेनीपट्टी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफल हुई है। पुलिस ने उच्चैठ के समीप छापेमारी कर दो हजार चालीस बोतल नेपाली शराब के साथ चार बाईक व एक कार को जब्त किया है। वहीं हरलाखी के चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हरलाखी के गंगौर के रंजीत कुमार, धीरज कुमार साह, पिपरौन के अनित कुमार व फुलहर-गोपालपुर के इन्द्र कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य कारोबारी के फरार होने की भी जानकारी मिली है। बेनीपट्टी थाना परिसर में शराब बरामदगी मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी उच्चैठ होते हुए शराब ले जाएंगे। सूचना मिलते ही एसएचओ के अगुवाई में अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह, अवर निरीक्षक बैधनाथ मंडल, सहायक अवर निरीक्षक संजीत पासवान दल-बल के साथ छापेमारी के लिए निकले। उच्चैठ के समीप छापेमारी दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए चार बाईक व एक कार से सोलह बोरा में रखे दो हजार चालीस बोतल शराब जब्त की। एसडीपीओ ने बताया कि लोक आस्था के महान पर्व छठ में खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब खपाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी एसएचओ को गश्ती के लिए अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये छापेमारी रोजाना की जाएगी। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, सुभाष मिश्रा, अरुण कुमार, बैधनाथ मंडल, संजीत पासवान, रामप्रवेश प्रसाद आदि मौजूद थे।