बेनीपट्टी/मधुबनी संवाददाता
आवास योजना में लापरवाही करने वाले आवास सहायकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए, सभी आवास सहायक लक्ष्य के अनुरुप आवास योजना का कार्य कराएं। वहीं आवास योजना की राशि का उठाव किए लाभुकों को घर का निर्माण के लिए प्रेरित करें, ताकि चार माह के अंदर भवन का निर्माण हो जाए। डीडीसी अजय सिंह ने बीडीओ के साथ आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा। डीडीसी ने कहा कि जो भी लाभुक आवास योजना की राशि का उठाव कर निर्माण नहीं कर रहे है तो ऐसे लाभुकों को चिन्ह्ति कर सफेद नोटिस के बाद लाल नोटिस तामिला करा राशि वापसी कराएं। डीडीसी ने कहा कि आवास के साथ शौचालय का भी निर्माण होना चाहिए, ताकि, स्वच्छता को भी गति प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी आवास सहायक लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करेंगे, तो ऐसे सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ को प्रथम किस्त के बाद दूसरे किस्त में देरी नहीं करने की बात कही। आवास योजना का धरातल पर जांच किए जाने पर भी डीडीसी ने बल दिया। डीडीसी ने बताया कि वर्ष-2019-20 में निर्धारित बेनीपट्टी में पीएम आवास योजना में काफी शिथिलता बरती जा रही है। जो भी लक्ष्य दिए गये है, उसमें मात्र पचास प्रतिशत ही आवंटित किए गये है। डीडीसी ने कहा कि गुरुवार को स्वयं अपने समक्ष लाभुकों को भुगतान कराएंगे। वहीं वर्ष-2016, 17,18 व 2019 के आवास योजना की भी समीक्षा की जाएगी। मौके पर लोक शिकायत निवारण अधिकारी किशोर कुमार व बीडीओ मनोज कुमार मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post