बेनीपट्टी/मधुबनी संवाददाता मधवापुर में एक बिजली मिस्त्री की मौत तार को दुरुस्त करने में हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहारी के बिजली मिस्त्री सुरेन्द्र महतो बुद्धवार को मधवापुर में बिजली का तार दुरुस्त करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उक्त मिस्त्री ने विद्युत उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति बंद नहीं कराई थी, न ही विभागीय कर्मी को सूचना दी थी। उधर, पोल से बिजली का तार गिरने से नीचे खड़ा गाय की भी मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।