बेनीपट्टी/मधुबनी संवाददाता साहरघाट पुलिस ने एसबीआई बैंक से चोरी का चेक भुनाने बैंक गये एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना के त्यौंथ गांव के बिट्टू झा उर्फ ओमप्रकाश बुद्धवार को साहरघाट के एसबीआई में चेक भुनाने के लिए गया था। उधर, किसी ने इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान बैंक पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि उक्त चेक साहरघाट के करहुंआ के राजकुमार झा के घर 27 अक्टूबर को हुए चोरी में उक्त हस्ताक्षरित चेक की चोरी भी हो गई थी। जिस चेक को युवक भुनाने के लिए बैंक गया हुआ था।