बेनीपट्टी(मधुबनी)। तालाब के गहरे भागों को पूर्व से ही बांस-बैरकेडिंग कराये, ताकि अर्घ्य देने वाले व्रतियों को कोई समस्या न हो। वहीं सभी घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराएं। सारी तैयारियों का जायजा पूर्व से ही करें। एसडीएम मुकेश रंजन गुरुवार को बेनीपट्टी के छठ घाटों का जायजा लेकर सीओ व एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा। एसडीएम ने कहा कि सभी छठ घाट पर क्यूआरटी टीम रहेगी। वहीं छठ घाट के लिए प्रशिक्षित गोताखोर की प्रतिनियुक्ति कराई जाएगी। ताकि आपात स्थिति में रेस्क्यू किया जा सके। वहीं एसडीएम ने छठ घाट के प्रमुख पथ की साफ-सफाई करा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के साथ घाट पर रोशनी के लिए उपयोग किए गये विद्युत तार की स्थिति का अवलोकन किए जाने का सख्त निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में लूंजपूंज बिजली के तार का उपयोग नहीं करने दी जाएगी। वहीं किसी भी घाट पर पटाखा की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए एसएचओ व सीओ को निगरानी के निर्देश दिए गये है। अधिकारियों ने बेनीपट्टी के संसारी पोखरा, उच्चैठ तालाब, बसैठ छठ घाट के साथ कई अन्य घाटों का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि छठ को देखते हुए बिजली विभाग को भी तार की निगरानी के निर्देश दिये जाएंगे। जर्जर तार को समय पर बदल देने का भी निर्देश दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि आवश्यकता होने पर आपूर्ति को बंद भी कराया जा सकता है। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, सीओ प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post