बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बेनीपट्टी थाना परिसर में एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों व कर्मियों को सामूहिक शपथ ग्रहण कराया। इस दौरान एसडीएम ने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिंता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। एसडीएम श्री रंजन ने एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ सह पुनि महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार, सुभाष मिश्रा, बीएन मंडल, धनंजय मिश्र आदि थाना पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाये।