बसैठ के खादी भंडार के जमींदोज हो चुके भवन के ईंट की बिक्री करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गणेश मिश्र ने बेनीपट्टी थाना को आवेदन दिया है। दिए गये आवेदन में श्री मिश्र ने कहा कि बसैठ के खादी भंडार के ईंट की बिक्री करने की सूचना पर जब स्थल पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि ईंट बिक्री की बात सही है। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर गहन छानबीन की गई। श्री मिश्र ने कहा कि काफी छानबीन किए जाने के बाद रानीपुर के स्थानीय लोगों के द्वारा ईंट की बिक्री किए जाने की बात सामने आयी। श्री मिश्र ने कहा कि जब इन लोगों से पूछा गया तो उन्हांने कहा कि वे लोग खादी भंडार का सामान लाये है। बता दे कि बसैठ के खादी भंडार वर्षा पूर्व से ही जमींदोज पड़ा हुआ है। सड़क किनारे खंडहर हो चुके भवन कुछ ही दिनों में रहस्मय ढंग से जमींदोज हो गए। लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ही इस भवन को पूर्णरुप से जमींदोज कर ईंट व लकड़ी निकाल ले गये है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन को जांच के लिए अवर निरीक्षक को दिया गया है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।