बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मेघवन में विवाहिता की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। मृतका मंजू देवी(30) के पिता ने पुत्री की हत्या जहर देकर करने के आरोप में ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, मौत पर ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मंजू देवी पांच माह की गर्भवती थी। इस दौरान उसे गंभीर रुप से जांडिस बीमारी हो गई। जिसका इलाज दो दिनों तक बेनीपट्टी के एक निजी नर्सिंग होम में कराई गई। स्थिति खराब होने पर चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां मंजू देवी की मौत हो गई। वहीं गर्भ में पल रहे भू्रण की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेघवन के मोहन यादव की शादी वर्ष-2007 में पुपरी के ससौला गांव के हरि राय से हुई। इस बीच मृतका को तीन बच्चें हुए। बताया जा रहा है कि गर्भ के समय ही उसे जांडिस हो गया। पति के दूसरे प्रदेश में होने के कारण महिला ने सही ढंग से इलाज नहीं कराया। स्थिति गंभीर होने पर बीमारी की जानकारी पर गांव आये पति ने उसका इलाज शुरु कराया। उधर मृतका के पिता ने बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि दहेज में तीन लाख नहीं दिए जाने के कारण उसकी पुत्री को पति मोहन यादव भैंसुर दिनेश यादव सास महेरणी देवी ननद सुनिता देवी जेठानी रीता देवी जाउत अंबे कुमार व जैधी गुड़िया कुमारी प्रताड़ित कर रही थी। वादी ने बताया कि इस दहेज के खातिर उसकी पुत्री को आरोपियों ने जहर देकर मार डाला। उधर डीएमसीएच से शव मेघवन पहुंचते ही मृतका के नैहर के लोगों ने मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उधर मामले की गंभीरता को देख एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि जांडिस का इलाज कराए जाने का अस्पताल के पेपर को भी जमा लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की गुत्थी सुझलने की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर, हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों का कहना है कि जहर देकर मार दिया होता तो आरोपी उसे गत चार दिन से कैसे इलाज कराते। वहीं आरोपियों ने बताया कि उसे फंसाने के नियत से हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post