बेनीपट्टी(मधुबनी)। लूटकांड के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली है। फाईनेंस कंपनी से तीन लाख की लूटकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को शाखा प्रबंधक से लुटे मोबाईल व दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि गुरुवार के दोपहर चार अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर भारत फाईनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर तीन लाख दो हजार आठ सौ बहतर रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक के मोबाईल को भी लुट लिया था। मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इस दौरान धराएं जाने के डर से अपराधियों ने मोबाईल को ठिकाने लगाने की सोचा। इसी दौरान पुलिस की टीम चौकन्ना होकर दोनों अपराधियों को लूट के रकम व मोबाईल के साथ धर-दबोचा। एसडीपीओ ने बताया कि धराएं अपराधी बेहटा के अमित कुमार पासवान व अमित कुमार यादव है। एसडीपीओ ने बताया कि इसके साथ दो अन्य अपराधी भी संलिप्त थे। जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। जल्द ही फरार अपराधियों को भी दबोच लिया जाएगा। बता दे कि पुलिस ने अमित कुमार पासवान के पास से शाखा प्रबंधक लालबाबू सिंह के पास से लुट की गई सैमसंग मोबाईल के साथ पांच सौ रुपये के सात नोट एवं जे-7 सैमसंग मोबाईल बरामद की। वहीं दूसरे अपराधी अमित कुमार यादव के पास से रेडमी एमआई-07ए मोबाईल व पॉकेट से साढ़े छह हजार रुपये बरामद किए है। एसडीपीओ ने बताया कि विशेष टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कार के लिए अनुशंसा की जाएगी। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद देवकुमार शर्मा संजीत पासवान आदि पुलिसकर्मी थे।