बेनीपट्टी(मधुबनी)। मोदी सरकार के प्रति भारत के सभी वर्ग के लोगों का विश्वास बढ़ा है। मोदी सरकार के पहले की तुलना में इस चुनाव में लोगो ने उन पर आस्था मजबूत की। जिसका परिणाम हुआ कि बीजेपी अकेले तीन सौ तीन सीट जीत गयी। वहीं एनडीए भी मजबूत हुई। ये बातें मधुबनी के सांसद डॉ अशोक यादव ने बेनीपट्टी में प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा। डॉ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 एवं 35-ए को खत्म कर मोदी सरकार ने अखंड भारत को मजबूत करने का काम किया। वहीं तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को तलाक के भय से मुक्त कर न्याय देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सबसे अधिक काम हुआ। जो संसद में अब तक नहीं हुआ। रात्रि के 12 बजे तक काम हुआ। इस दौरान कई बिल पेश किए गये। जिसे सफलतापूर्वक लागू कराया गया। तीन तलाक और धारा-370 को खत्म करने में मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने छप्पन ईंच का सीना साबित कर दिया। डॉ यादव ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने एक बार कहा था कि देश के संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। जबकि मोदी ने देश के संसाधन पर पहला हक गरीब, वंचित, शोषितों व मजदूरों का है, ये साबित कर दिय। डॉ यादव ने कहा कि देश के संसाधन पर सभी वर्ग के लोगों का अधिकार है। वहीं उन्होंने कहा कि आज से जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म करने पर बीजेपी जनजागरण मनाएगी। इसकी शुरुआत रविवार से उनके द्वारा की जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर देवेन्द्र यादव डॉ बागिस झा संजय सिंह आदि मौजूद थे।