बेनीपट्टी(मधुबनी)। पूरे जिले में 399 पंचायत व एक नगर परिषद् में जदयू का सांगठनिक चुनाव हो रहा है। शनिवार तक 95 प्रतिशत जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण व सर्वसम्मति से हो गया है। पंचायत में अध्यक्ष व डेलिगेट का चुनाव 28 अगस्त से 02 सितंबर तक कर लेने का लक्ष्य है। लेकिन, जिला जदयू लक्ष्य से पूर्व ही चुनाव करा लेगी। ये बातें जदयू के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने बेनीपट्टी में प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री झा ने कहा कि हर प्रखंड में चार से आठ सितंबर तक प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव ओर 10 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक जिलाध्यक्ष का चुनाव करा लेना है। कुछ प्रखंडों में त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनने की जानकारी देते हुए श्री झा ने कहा कि इसकी सूचना प्रदेश निर्वाची कार्यालय को दी जा चुकी है। उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के निर्देश पर ऐसे प्रखंडों में अध्यक्ष का चुनाव पुनः कराई जा सकती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के व्यवहार पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा से अनुशासन और आपसी भाईचारा पर बल देती है। जिसका परिणाम है कि अधिकांश पंचायत अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हो रहे है। इसके लिए पीठासीन व निर्वाची पदाधिकारी बधाई के पात्र है। उधर अनुमंडल में बढ़ रहे अपराध पर नीरज झा ने बयान देते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तत्काल अपराध पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर अपराध की घटना पर रोक नहीं लगी तो जदयू के पार्टी पदाधिकारी व एमएलए सीएम के समक्ष जाएंगे। मौके पर जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरेश मिश्र प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासू प्रेमशंकर राय राजेन्द्र मिश्र सरोज झा आदि जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post