बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जदयू के सांगठनिक चुनाव के क्रम में शुक्रवार को बनकट्टा व गंगुली पंचायत में पंचायत अध्यक्ष तथा प्रखंड परिषद् के लिए चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ । इन दोनो पंचायतों के लिए नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी राकेश कुमार कर्ण उर्फ लाला ने बताया कि बनकट्टा पंचायत में सच्चिदानंद झा तथा डेलीगेट के रूप में प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं कालिश्चन्द्र झा तथा गंगूली में डॉ योगेन्द्र राय पंचायत अध्यक्ष एवं डेलीगेट के लिए प्रेमशंकर राय एवं मोदकांत झा चुने गये । इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जदयू की नीतियों को राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श बताते हुए कहा कि देश स्तर पर जदयू इकलौती पार्टी है जिसमें पंचायत से प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक रूप से लोकतंत्र कायम है । श्री ठाकुर ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सोच तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठनारायण सिंह की नीतियों तथा आदर्शों का हर हाल में अनुशरण करें तथा पार्टी के द्वारा शराबबंदी दहेज प्रथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों में जन जागरूकता को तेज करें । इस मौके पर शंकर पासवान रंजीत पासवान रेखा देवी विनय कुमार झा किशोरी झा दुर्गानंद झा रामावतार पासवान अनंत झा जगदीश प्रधान ललित प्रधान कन्हैया झा रघुवीर राय बालेश्वर राम मोहम्मद लालबाबू मोहम्मद शमशूल प्रमिला देवी आशा देवी रीझन पासवान फेकू राम आनंद झा सहित सभी क्रियाशील व प्राथमिक सदस्य उपस्थित थे।