बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन व डीसीएलआर शिवकुमार पंडित ने संयुक्त रुप से भूमि व राजस्व संबंधित बैठक कर अंचलाधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्री रंजन ने सभी सीओ को ऑपरेशन दखल दिहानी व बसेरा अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीओ भूमि विवाद का सही समय पर निपटारा करें। ताकि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की कोई परेशानी न हो। वहीं दाखिल खारिज के लिए ऑन लाईन आवेदन का समय पर निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिए। श्री रंजन ने कहा कि ऑनलाईन आवेदन को गंभीरता से लेने की प्रवृति डाले। वहीं डीसीएलआर श्री पंडित ने ऑन लाईन भू-लगान भू-सर्वेक्षण भूमि अधिग्रहण भूमि अभिलेख का अद्यतीकरण जल निकायो के अतिक्रमण सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में लंबित मामले सेवान्त लाभ एनआरसी निगरानी वाद से संबंधित मामले विभागीय कार्यवाही बासगीत पर्चा समेत भूमि संबंधित कई मसलों पर चर्चा कर निर्देश दिए। डीसीएलआर ने सभी सीओ जल निकाय के अतिक्रमण पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इससे संबंधित सभी शिकायतों का निपटारा करें जल निकाय को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त कराएं। वहीं सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में मामले में समय पर उपस्थिति होकर कार्य कराएं। बैठक में बेनीपट्टी सीओ प्रमोद कुमार सिंह मधवापुर के सीओ सुधीर कुमार बिस्फी के सीओ प्रभात कुमार हरलाखी के सीओ शशिभूषण सिंह सीआई बेनीपट्टी सुनील मिश्र व बिस्फी सीआई बसंत झा आदि मौजूद थे।