बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह को हर हाल में सफल करने के लिए बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ व बीडीओ व पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक किए। एसडीएम ने सीडीपीओ ने पोषण माह के कार्यक्रम व निर्धारित तिथि को किए जाने वाले कार्यक्रम का पूरा रिपोर्ट लेकर अधिकारियों व कर्मियों को समनव्य स्थापित कर पोषण माह को सफल बनाने का निर्देश दिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी सहयोग प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने एसडीएम को जानकारी देते हुए कहा कि इस पोषण माह के तहत 19 सितंबर को प्रखंड पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत के विभिन्न गांवों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पोषण चौपाल का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्र पर समुदाय आधारित गतिविधि का आयोजन 16 सिंतबर से 21 सितंबर तक हर केन्द्र पर माता समूह एवं महिला किसान बैठक का आयोजन 18 एवं 20 सितंबर केन्द्र पर ग्राम स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन 25 एवं 27 सितंबर को केन्द्र पर किशोरी बैठक सह प्रश्नोतरी कार्यक्रम 30 सितंबर को केन्द्र पर प्रभात फेरी का आयोजन  किया जाने की जानकारी दी। वहीं इस माह के तहत केन्द्र पर हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन गृह भ्रमण विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के बीच हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन विद्यालयों में पोषण जागरुकता हेतु साईकिल रैली के साथ पोषण से संबंधित स्लोगन को दिवाल पर प्रदर्शन किए जाने की जानकारी सीडीपीओ ने दी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार एलएस सुमन चौधरी अनिता प्रसाद सिंह विनाका कुमारी ललिता कुमारी व पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post