बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जेल अधीक्षक प्रेम कुमार ने मंगलवार को जेल उपाधीक्षक के साथ उपकारा भवन का जायजा लिया। इस दौरान जेल अधीक्षक ने उपकारा भवन के मरम्मत कार्य के लिए ठेका लिए संवेदक को तलब कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो संवेदक ने उपकारा भवन के मरम्मत कार्य एवं नवीनीकरण के लिए ठेका लिया है। 78 लाख के प्राक्कलित राशि से जहां उपकारा भवन में नए कार्य किए जाने है। वहीं 55 लाख की राशि से रखरखाब को दुरुस्त करना है। सूत्रों की माने तो उपकारा भवन के अंदर विद्युत आपूर्ति की बोर्ड के साथ मुख्य बिजली सामान के साथ सुरक्षा दिवाल को तीन फीट उंचाकरण, जेल अस्पताल, वार्डों की साफ-सफाई के साथ पेयजल व कैदियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जानी है। वहीं जेल उपाधीक्षक के लिए आवासीय भवन का भी अभाव है। जिसे निर्माण कराना होगा। बता दें कि करीब पांच दिन पूर्व बेनीपट्टी के उपकारा भवन के लिए जेल अधीक्षक की तैनाती की गई है। जेल अधीक्षक व उपाधीक्षक के बहाल होने से उपकारा भवन के जल्द उद्घाटन होने की पूरी उम्मीद जग गयी है। मंगलवार को मजदूरों के द्वारा उपकारा भवन के अंदरुनी भागों की साफ-सफाई प्रारंभ कर दी गई है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में गत चार वर्ष पूर्व चीफ जस्टिस के द्वारा व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन किया गया था। कोर्ट के उद्घाटन के उपरांत भी उपकारा भवन का उद्घाटन लगातार अटकता ही जा रहा था।