बेनीपट्टी(मधुबनी)। कमल युवा क्लब की ओर से नागदह मध्य विद्यालय में कराए गए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल छात्रों को मंगलवार को अतिथियों ने पुरस्कार देकर बेहतर भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासू ने सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केवाईसी छात्रों के मूल शिक्षा को मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन करा रही है। आयोजन के सफलता से छात्रों का बेहतर भविष्य जुड़ा हुआ है। श्री बासू ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई अवधि निर्धारित नहीं की गयी है। खास तौर पर सामान्य ज्ञान के संबंध में जानकारी तो हमेशा ग्रहण करना चाहिए। श्री बासू ने केवाईसी के प्रयास की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि केवाईसी के पंकज झा सही में समाज की सेवा कर रहे है। इस दौरान केवाईसी के द्वारा मुख्य अतिथि सहित कुलानंद झा, शशिभूषण झा, कृष्णकांत झा, कैलाश झा, प्रेम पासवान को मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा व फूल माला देकर सम्मानित किया गया। केवाईसी के पंकज झा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही नागदह में छह वर्ष से पंद्रह वर्ष आयु के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गयी थी। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रथम श्रेणी आदर्श कुमार झा, दूसरा स्थान चक्रधर कुमार झा ,मुरारी कुमार ने हासिल किया। सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया । मनोहर झा ,सम्राट कुमार झा , रंजन, राहुल सहित कई सदस्य मौजूद थे ।